उत्तर प्रदेश उन्नाव में साई नदी ने विकराल रूप लिया हसनगंज उन्नाव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निंदेमऊ मजरा बिछपरी में संपर्क मार्ग में साई नदी ने विकराल रूप ले लिया जिसमें सैकड़ो बीघा किसानों की फसल बर्बाद हो गई
लखनऊ बांगरमऊ रोड के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निंदेमऊ मजरा बिछपरी के संपर्क मार्ग निकली साई नदी विकराल रूप ले लिया
जिसमें जिसमें सैकड़ो किसानों की फसल बर्बाद हो गई।साई नदी के चपेट में आने से कई गांव के लोग प्रभावित हुए।सैकड़ों की संख्या किसान मजदूर बेघर हो गए। बाढ़ के कारण यातायात बाधित हो गया। रोड के काटने के भी आसार चालू हो गए हैं। किसानों के चेहरे पर मायूसी और लाचारी बेबसी की रेखाएं साफ नजर आ रही हैं।भारतीय मजदूर किसान संगठन अ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि इस मामले में बाढ़ से पीड़ित किसानों मजदूरों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।इस विषय पर माननीय जिलाधिकारी उन्नाव को संगठन के द्वारा पत्र दिया जाएगा।

