किसान नेता का बड़ा आरोप लापरवाह गैरजवाबदार महाराष्ट्र राज्य उत्पादन शुल्क सरकारी नियमों की अवहेलना करके दिया जा रहा है।लाइसेंस चल रहे है।बार वाइन शॉप बीयर शॉप?जांच कब?कार्यवाही कब?

Chanakya
0

 भारतीय मजदूर किसान संगठन अ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा चाणक्य ने बताया कि संगठन को प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई उपनगर के दहिसर बोरीवली में काफी मात्रा में सरकारी नियमों की अवहेलना करके कई वाइन शॉप बीयर शॉप,बार चल रहे है।




जो कि महाराष्ट्र के राज्य उत्पादन शुल्क के अधिकारियों पर कई सवाल खड़ा करती है।इस मामले मे एक कमिटी का गठन करके जांच होनी चाहिए। और जो भी वाइन शॉप बीयर शॉप बार सरकारी नियमों की अवहेलना कर रहे है।

उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।उनका लाइसेंस तत्काल रद्द होना चाहिए।संगठन को प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी दहिसर  पूर्व गावड़े नगर रावल पाड़ा में सरकारी नियमों की अवहेलना करके वाइन शॉप का लाइसेंस दिया है।इस मामले में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेगा।संगठन के द्वारा बताया गया कि अगर जल्द से जल्द दहिसर बोरीवली में सरकारी नियमों की अवहेलना करके चलने वाले वाइन शॉप बीयर शॉप बार की जांच करके कार्यवाही नहीं की गई।तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
To Top