गैरजवाबदार? गैरजिम्मेदार?दहिसर ट्रैफिक पोलिस कई महीनों से खड़ी गाड़ी पर सिंगल जंपिंग की कार्यवाही जांच करे और बर्खास्त करे

Chanakya
0
भारतीय मजदूर किसान संगठन अ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा किसान मजदूर नेता पंकज मिश्रा चाणक्य ने दहिसर ट्रैफिक पोलिस पर 

भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। दिनांक 14 दिसंबर को सुरेश पटेल की ऑटो रिक्शा पर किसी गैरजवाबदार,गैर जिम्मेदार दहिसर ट्रैफिक पोलिस के द्वारा चालान किया गया।रिक्शा के मलिक द्वारा बताया गया कि पिछले कई महीनों 

से ड्राइवर ना होने के कारण रोड पर नहीं चल रहा है।तो फिर भी मेरी रिक्शा पर सिंगल जंपिंग का चालान किया गया ।ऐसी घटना दहिसर ट्रैफिक पोलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा करती है।



 दहिसर SV रोड रमानी कंपाउंड ,न्यू लिंक रोड पर सालों से अवैध पार्किंग होती है।आज भी है।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। इस मामले की जांच होनी चाहिए।और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
To Top