भारतीय मजदूर किसान संगठन अ भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा किसान नेता पंकज मिश्रा चाणक्य ने बताया कि मानव स्वास्थ्य के लिए घातक होने और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के कारण माननीय उच्च न्यायालय ने संपूर्ण महाराष्ट्र में पान मसाला गुटखा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है
लेकिन फिर भी मुंबई के दहिसर,बोरीवली,मीरा भाईंदर वसई विरार में पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी करके करोड़ों का एक संगठित और सुनियोजित भ्रष्टाचार किया जा रहा है।कई बार पोलिस प्रशासन के द्वारा कुछ कार्यवाही की जाती है।लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी शुरू हो जाती है।क्यों क्या पान मसाला गुटखा माफिया सरकार, पोलिस प्रशासन से ज्यादा ताकतवर है।या फिर कुछ और महाराष्ट्र के निकम्मे FDA विभाग की वजह से आज मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी की जा रही है।मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सरकार और प्रशासन माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने में असमर्थ है।संगठन के द्वारा दहिसर,बोरीवली से लेकर जोगेश्वरी तक बिक रहे पान मसाला गुटखा की शिकायत तहसीलदार बोरीवली से की थी।जिसके पोलिस प्रशासन के द्वारा तत्परता से कार्यवाही कई जगह की गई।लेकिन कुछ दिन बाद फिर खुलेआम महाराष्ट्र में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा बेचा जा रहा है।जो उचित नहीं है।माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सविनय निवेदन है। कि मामले में तत्काल कठोर और प्रभावी कानूनी कार्यवाही करे।अगर जल्द से जल्द पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी बंद नहीं हुई तो संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की होगी।
